Spread the love

 हरीश रावत ने कहा- बहुत तैर लिए, विश्राम का समय है!

: अब उत्तराखंड कांग्रेस में हलचल

उत्तराखंड : चुनाव (Uttakhand election congress) से पहले कांग्रेस के लिए हरीश रावत (Harish Rawat) ने सिरदर्द बढ़ा दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने अब पार्टी को लेकर नाराजगी जताई है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पैर बांध रहे हैं.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत (Harish Rawat Congress) नाराज हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कांग्रेस संगठन पर सवाल खड़े किए हैं और सियासी मैदान छोड़कर विश्राम करने तक के संकेत दे दिए हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर क्या वजह है कि चुनाव से ठीक पहले हरीश रावत क्यों रुठ गए हैं?

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष हरीश रावत ने ट्वीट कहा है कि है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है.

Leave a Reply