Bageshwar Dham Sarkar News | अगर कोई आपत्ति है तो दरबार में आमने-सामने करेंगे | बागेश्वर धाम सरकार की ‘अनीस’ को जवाबी चुनौती

Categories
Breaking News cultural social पुणे महाराष्ट्र
Spread the love

Bageshwar Dham Sarkar News | अगर कोई आपत्ति है तो दरबार में आमने-सामने करेंगे | बागेश्वर धाम सरकार की ‘अनीस’ को जवाबी चुनौती

Bageshwar Dham Sarkar News | पुणे: हमारा द्वारपाल हिंदू एकता और भारतीय संस्कृति के संरक्षण और प्रचार के लिए है।  धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) उर्फ ​​बागेश्वर धाम सरकार ने महाराष्ट्र अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति (MANS) को जवाबी चुनौती दी कि क्या इस पर कोई आपत्ति है.  उन्होंने अपने राजनीतिक समर्थकों को भी सलाह दी कि वे चुनाव तभी जीतेंगे जब वे जनता को अपने पिता के समान मानेंगे।(Bageshwar Dham Sarkar)
 भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक जगदीश मुलिक ने संगमवाड़ी में बागेश्वर बाबा का तीन दिवसीय संतसंग दरबार का आयोजन किया है।  कार्यक्रम से पहले बाबा ने पत्रकारों से बातचीत की.  अनीस समेत कई राजनीतिक दलों और संगठनों ने बाबा के इस दरबार का विरोध किया है.  एनिस ने आक्रामक तरीके से मांग की कि बाबा संविधान के खिलाफ बोलते हैं, संतों की आलोचना करते हैं, अवैज्ञानिक सबूत देकर अंधविश्वास को बढ़ावा देते हैं, उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।  इस बारे में बात करते हुए बागेश्वर बाबा ने कहा कि दरबार हर किसी को हिंदू संस्कृति के बारे में जानने के लिए है.  मैं अस्पतालों के ख़िलाफ़ नहीं हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मंत्र विज्ञान और मंत्र चिकित्सा की वकालत करने में कुछ भी गलत है।  बाबा ने यह भी दावा किया कि मुझ पर भगवान की कृपा है.
 बागेश्वर बाबा ने कहा कि अगर तुम्हें आपत्ति है तो कोर्ट में आओ, आमने-सामने करके सुनाएंगे, लेकिन उस वक्त बहाना मत बनाना.  संविधान में अब तक इतने संशोधन हो चुके हैं तो एक संशोधन हिंदू राष्ट्र के लिए भी कर दीजिए.  हिंदू राष्ट्र बन जाने से अल्पसंख्यकों को कहीं जाने की जरूरत नहीं है.  हिंदू राष्ट्र में सामाजिक समरसता, समानता और धर्म के अंतर्गत कर्म का महत्व होगा।  लेकिन अगर किसी के दिल में झूठ है, तो उसके लिए हिंदू राष्ट्र में कोई जगह नहीं है,’ बागेश्वर बाबा ने कहा।

 संत तुकाराम का सम्मान

 संत तुकाराम मुझे भगवान जैसा लगता है।  एक लेख पर बोलते समय मैंने उनके सन्दर्भ में बुन्देलखण्डी भाषा के शब्दों का गलत प्रयोग किया।  मैं उसके लिए माफी माँगता हूँ।  अगर पुणे दौरे में समय मिला तो हम देहू जाकर संत तुकाराम महाराज की समाधि के दर्शन करेंगे
– धीरेंद्र शास्त्री उर्फ ​​बागेश्वर धाम सरकार